सुशासन सप्ताह के तहत स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना में वर्ष 2022-23 में भोपाल संभाग में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं की छात्र-छात्राओं को 4 लाख 78 हजार 105 नि:शुल्क साईकिल स्वीकृत की गई है।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग ने बताया कि कक्षा 6वीं के छात्र-छात्राओं को भोपाल संभाग में एक लाख 68 हजार 953 और कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को 3 लाख 9 हजार 152 साईकिलें स्वीकृत की गई हैं।
संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण भोपाल संभाग ने बताया कि नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना में कक्षा 6वीं के छात्र-छात्राओं को विदिशा जिले में 3537, रायसेन में 3876, राजगढ़ में 4434, भोपाल में 1130 एवं सीहोर में 2537 साईकिलें स्वीकृत की गई हैं और कक्षा 9वीं में छात्र-छात्राओं को विदिशा जिले में 5949, रायसेन जिले में 6110, राजगढ़ जिले में 8430, भोपाल जिले में 2248 एवं सीहोर जिले में 4657 साईकिलें स्वीकृत की गई हैं।