मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना में भोपाल संभाग में 37 हजार 115 श्रमिकों का पंजीयन

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले में जनता को प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है। जनता की शिकायतों का निराकरण और हितग्राहियों को लाभांवित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना के अंतर्गत भोपाल संभाग के श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है।
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत भोपाल संभाग में 37 हजार 115 श्रमिकों का किया गया है। उन्होंने बताया कि भोपाल संभाग के अंतर्गत श्रमिक पोर्टल पर एक लाख 30 हजार 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं। निकाय द्वारा जारी पंजीयन संख्या 37 हजार 115 का पंजीयन कर लिया गया है और श्रमिक के शेष पंजीयन की संख्या 76 हजार 296 हैं। जिनकी पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है।
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि भोपाल जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना में 2437, विदिशा जिले में 7584, रायसेन जिले में 9082, राजगढ़ जिले में 4266 और सीहोर जिले में 13 हजार 746 श्रमिकों का पंजीयन कर लिया गया हैं।

Previous articleहुजूर विधानसभा से भी सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध शुरू, ज्ञानचंदानी उतरे जैन समाज के समर्थन में
Next articleसुशासन सप्ताह में नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना