भोपाल, 26 नवम्बर 2025 — आईएएस संतोष कुमार वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रदेशभर में तीखा विरोध जारी है। उनकी टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। कई जिलों में ब्राह्मण संगठनों ने थानों में पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराई हैं और वर्मा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसी बीच मामला गंभीर होता देख सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आईएएस वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि वर्मा ने 23 नवम्बर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जो टिप्पणी की, वह न केवल एक उच्च पदस्थ अधिकारी के व्यवहार के विपरीत है, बल्कि समाज में असंतोष फैलाने वाली भी है।
GAD ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि वर्मा की टिप्पणी अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम, 1968 और अनुशासन एवं अपील नियम, 1969 का उल्लंघन है। विभाग का कहना है कि इस प्रकार का वक्तव्य “स्वेच्छाचारिता, गंभीर कदाचार और अनुशासनहीनता” की श्रेणी में आता है।
विभाग ने वर्मा से 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण माँगा है। निर्धारित समय में उत्तर न देने पर उनके विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी नोटिस में दी गई है।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे अधिकारी द्वारा “समुदाय की बेटियों के बारे में इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है” और इससे समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं। संगठनों ने वर्मा के निलंबन और सार्वजनिक माफी की माँग की है।
प्रदेश में मामला लगातार राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील होता जा रहा है। अब सभी की निगाहें वर्मा के जवाब और सरकार की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।


















