अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़

अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़
अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो ओर से घेर लिया है। सुरक्षा बलों को आज इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। जंगल में सुरक्षाबलों से आमना-सामना होने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

सेना और J&K पुलिस कर रही आतंकियों का सामना
सेना और जम्मू कश्मीर की पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन कर रही है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। ड्रोन के जरिए एरियल निगरानी भी की जा रही है। व्हाइट नाइट कोर ने X पर बताया कि ऑपरेशन बिहाली चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना मिली थी कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के बिहाली इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सेना ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है।

3 जुलाई से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
इस साल अमरनाथ की यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं। यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। इसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने उम्मीद है। ऐसे में आतंकियों का उधमपुर में पाया जाना, सुरक्षा के लिए लिहाज से चिंता का विषय बन गया है।

पाकिस्तान को राजनाथ सिंह ने जमकर लताड़ा
वहीं, राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने बैठक में ऑपेरशन सिंदूर का जिक्र किया है। साथ ही, कहा कि कुछ देश सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, लेकिन अब भारत चुप नहीं रहेगा। वह आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह करेगा।

Previous articleअमिताभ की आवाज़ अब नहीं बजेगी फोन पर, कॉलर ट्यून पर सरकार ने लगाया ब्रेक
Next articleराजनाथ ने SCO की ज्वाइंट स्टेटमेंट पर साइन करने से किया इनकार