हनुवंतिया सातवें जल महोत्सव के लिए सजा

खंडवा जिले का जल पर्यटन केंद्र हनुमंतिया सातवें जल महोत्सव के लिए सज चुका है मंगलवार को दो महीने चलने वाले जल महोत्सव का पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।। पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पर्यटक विकास निगम के टूरिस्ट सेंटर के अलावा सनसेट डिजर्ट इवेंट कंपनी के बोट क्लब में वाटर बेस्ड एडवेंचर गतिविधियां होगी।
जल पर्यटन क्षेत्र में मिनी गोवा के नाम से देशभर में प्रसिद्ध हनुवंतिया दो महीने तक पर्यटकों से गुलजार रहेगा। पहले इस जल महोत्सव का शुभारंभ 28 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करने वाले थे लेकिन अब इसका शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर करेगी। इस मौके पर पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, कंचन तनवे, अमृता यादव अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Previous articleTPP ने संघर्षविराम खत्म करने का किया ऐलान
Next articleसीएम शिवराज ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से की मुलाकात