Goverment job in Madhay Pradesh: एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती, निर्धारित प्रपत्र में भेजें भर्ती की जानकारी

Goverment job in Madhay Pradesh)

 

सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य शासन के विभिन्न विभाग में चल रही एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती संबंधी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में पोर्टल पर देने के लिये विभाग प्रमुखों को कहा है। साथ ही जानकारी संबंधी प्रपत्रों को समय-समय पर अद्यतन करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को अपने विभाग से संबंधित प्रपत्रों को 27 जून 2023 तक अनिवार्यत: अद्यतन करने के लिये कहा गया है।

Previous articleमामा की दुआएँ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले”: मुख्यमंत्री चौहान
Next articleजिला चिकित्सालयों में 333 स्नातकोत्तर छात्र-चिकित्सक पदस्थ