जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न

जिला पंचायत भोपाल की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण जन-जीवन से जुड़े विभागीय अधिकारियों को कार्य में कसावट लाने के सीईओ ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिए है। बैठक में जन-जीवन जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान पुरानी बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को शीघ्र चालू करने की कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया। ग्रामों में पानी की सप्लाई हेतु डाली जा रही पाईप लाईन के लिए सड़क की खुदाई कर दी जाती है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है आकस्मात परिस्थिति में ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े इसके लिए वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों तक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सदस्यगणों ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर, ए.एन.एम. की सतत उपस्थित सुनिश्चित की जाए जिससे ग्रामीणों को समय से स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। इस सम्बन्ध में सी.ई.ओ. ने विभाग प्रमुख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकीय अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग प्रमुख को बिजली के तार 10 फीट से अधिक उंचाई पर लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

Previous articleमुख्यमंत्री चौहान ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Next articleजिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के सख्त निर्देश – कलेक्टर लवानिया