समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।
उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के संबंध में गतिविधियां आयोजित की गई।
सोमवार को स्वास्थ्य मेले में उच्च रक्तचाप एवं डायबिटीज की स्क्रीनिंग, आभा आईडी का निर्माण, ई- संजीवनी के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन की थीम पर सेवाएं प्रदान की गई। मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों, जन आरोग्य समिति एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्यों का सहयोग लिया गया।
स्वास्थ्य मेलों में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से 824 मरीजों को परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीजों के लिए विशेष परामर्ष सत्र आयोजित किए गए । जिसमें दवाओं के साथ-साथ योग, जीवन शैली प्रबंधन एवं आहार के विषय पर जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ( आभा आईडी ) के उपयोग एवं लाभ के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं आभा आईडी का निर्माण करवाया गया।