16 दिसंबर से 15 जनवरी 2023 तक रहेगा खरमास

इस साल धनु खरमास 16 दिसंबर से लगने वाला है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सूर्य हर राशि में एक महीने तक गोचर करते हैं। वहीं जब सूर्य राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश करतें है तो खरमास लग जाता है। इसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनु राशि बृहस्पति की आग्नेय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम देता है। जिसमें शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं।

खरमास में ना करें ये काम

– मान्यताओं के अनुसार खरमास में शादी विवाह नहीं किए जाते हैं।

– इस दौरान लगन, गृह प्रवेश, जनेऊ और मुंडन जैसे कोई भी मांगलिक कार्य भी नहीं किए जाते हैं।

– इसके साथ ही, नया घर या वाहन आदि खरीदने की भी मनाही होती है।

Previous articleखंडवा में बिहार के तस्कर को सवा तीन किलो गांजे के साथ पकड़ा
Next articleस्वास्थ्य मेले हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर आयोजित हुए