रोजगार दिवस आई टी आई गोविन्दपुरा में सम्पन्न

ITI Bhopal Govindpura

 

राज्यस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ गोविंदपुरा आई टी आई में संपन्न हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्नस्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत भोपाल जिले के लाभार्थियों में से 38 चयनित लाभार्थियों को रु 2 करोड़ 87 लाख 39 हजार की राशि का सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र एवं चैक प्रदान किये गये गए ।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले से प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का इस अवसर पर सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। रोजगार दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश में प्रत्येक माह किया जाता है| आई टी आई गोविन्दपुरा में श्रीमती शिरोमणि शर्मा भी उपस्थित थी | शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि सभी स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत भोपाल जिले के लाभार्थियों में से 38 चयनित लाभार्थियों को रु 287.39 लाख की राशि का सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र एवं चैक प्रदान किये गये ।

Previous articleछिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
Next articleस्कूटी प्रदान करने के लिए जोया खान ने मामाजी को दिया धन्यवाद