दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस के ताजा हमले को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 को लेकर देश में दहशत का माहौल बन गया है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई और तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, पीएम मोदी ने अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी की सलाह दी। पीएमओ के मुताबिक मोदी ने अधिकारियों को विशेष रूप सेअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद थे।
इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना संकट से निपटने के सरकार के उपायों की जानकारी दी है। उन्होंने चीन से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से निपटने के लिए तीन उपाय बताए। उन्होंने कहा कि हमें विदेशों सेआनेवाले लोगों की जांच करनी होगी, सभी को मास्क लगाना होगा और लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए यह पता लगाना होगा कि कोई नया वैरिएंट तो नहीं आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की बात नहीं है और दूसरे देशों के मुकाबले भारत में स्थिति अच्छी है।