ईसाइयों की प्रार्थना सभा में विस्फोट की मार्टिन नामक व्यक्ति ने ली जिम्मेदारी, पुलिस को सबूत भी सौंपे

Martin took responsibility

 

कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में 45 से अधिक लोग घायल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि विस्फोट की एक व्यक्ति ने जिम्मेदारी लेकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था एम आर अजित कुमार ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी लेकर त्रिशूर जिले में खुद को पुलिस को सौंप दिया है। विस्फोटों में प्रार्थना सभा में शामिल एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 45 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है।

संदिग्ध की हो रही जांच

संदिग्ध व्यक्ति का डोमिनिक मार्टिन है। डोमिनिक ने सबूत दिए हैं, जिससे यह माना जाए कि उसने ही बम धमाका किया है। हम उसके कहे की जांच कर रहे हैं। उसने विस्फोट करने के कारण भी बनाए हैं। उनकी भी जांच की जा रही है।

आईईडी का हुआ उपयोग

राज्य प्रमुख शेख दरवेश साहेब ने बताया कि जांच की शुरुआत में पता चला कि विस्फोट में आईईडी उपयोग हुआ था। हमले की आगे की जांच हो रही है।

Previous articleये महज इत्तफाक नहीं हो सकता है कि 5 सालों में भूपेंद्र सिंह और जयवर्धन दोनों ही नगरीय प्रशासन मंत्री रहे और दोनों की संपत्ति बेतहाशा बढ़ी: रानी अग्रवाल
Next articleविकास की बदौलत नीलबड़ को मिली उपनगर की पहचान- रामेश्वर शर्मा