पीएससी ने सहायक प्राध्यापक भर्ती की तारीख़ आगे बढ़ाई

इंदौर, उच्च शिक्षा विभाग में होने वाली लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की आवेदन भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है।लोक सेवा आयोग ने आज पत्र जारी करते हुए 31.7.2023 की तारीख दिया है साथ ही त्रुटिसूधार के लिए 2.8.2023 की तारीख घोषित कर दिया है।इस पत्र को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है की होने वाली सेट परीक्षा के कारण ये तारीख आगे बढ़ी है।
इधर महाविद्यालय में रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने इस पूरी भर्ती का विरोध करना शुरू कर दिया है।अतिथि विद्वान महासंघ के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा की सरकार पहले अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित करे इसके बाद पीएससी भर्ती करवाए।क्योंकि पिछली पीएससी का विवाद आज तक नही सुलझा है।साथ ही डॉ पांडेय ने भाजपा सरकार को आगाह करते हुए कहा की आप वादा पूरा करें नहीं तो मजबूरन सड़क पर अतिथि विद्वानों को उतरना होगा।

Previous articleकोलार सिक्स लेन सड़क निर्माण की रफ्तार फिर पकड़ेगी गति!
Next articleछठी ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट इंदौर में आज से, देश-विदेश के निवेशक होंगे शामिल