शहर के बड़े मिशन स्कूल मैदान पर आयोजित सिवनी प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाजयुमो के बरघाट मंडल अध्यक्ष पर चाकू से जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को भाजयुमो पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एकत्रित भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहर के कचहरी चौक, रानी दुर्गावती प्रतिमा के पास जाम लगा दिया।इससे जबलपुर, नागपुर, मंडला और बालाघाट की ओर जाने वाली बसों के पहिए थम गए।हालांकि पुलिस, प्रशासन ने इन बसों के लिए मार्ग डायवर्ट किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने और सिवनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को निरस्त कराने की मांग को लेकर रानी दुर्गावती प्रतिमा के पास बीच सड़क पर बैठ गए।सोमवार दोपहर करीब एक बजे से दो बजे तक आंदोलनकारी सड़क पर आंदोलन करते रहे।इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।आंदोलन के दौरान सीएनआई चर्च के पास बीच सड़क पर बस को आड़ी खड़े कर दिया गया।साथ ही किसी भी वाहन को आने-जाने नहीं दिया गया।