भोपाल, नया साल कड़ाके की ठंड लेकर आया। आज सुबह भोपाल, ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में घना कोहरा रहा। ग्वालियर चंबल पट्टी कड़ाके की ठंड की चपेट में है, अब मौसम विभाग ने कहा है कि 5-6 जनवरी को मावठा भी गिर सकता है। बारिश की एंट्री जबलपुर से होगी। यह भोपाल के पास तक एक्टिव रह सकता है। वहीं रात ग्वालियर चंबल में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे, तो इंदौर और भोपाल में यह 9 डिग्री तक आ सकता है। अगर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनता है, तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी। उल्लेखनीय है कि इस सीजन में अब तक तेज ठंड और घने कोहरे को तरस रहा भोपाल नए साल के पहले दिन ठिठुरन की जकड़ में आ ही गया कल दोपहर बाद से तीखी ठंडी हवा चलने लगी थीं। कल सुबह भी करीब ढाई घंटे राजधानी में सीजन का पहला घना कोहरा छाया था और बाद में सूरज निकल सका। आज भी यही आलम है। सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक शहर के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी कम रही एयरपोर्ट रोड पर जहां यह 200 मी. थी, तो होशंगाबाद रोड पर 1000 मी. के आसपास ढाई घंटे ऐसा ही नजारा दिखता रहा।
मध्यप्रदेश में दिसंबर भले ही 10 साल में सबसे गर्म रहा, लेकिन नया साल कड़ाके की ठंड लेकर आया। भोपाल में बीती रात पारा सबसे ज्यादा 3.5 डिग्री लुढ़ककर 7.2 रिकॉर्ड हुआ। सुबह कोहरा सबसे ज्यादा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई थी। 10 बजे के बाद धूप तो निकली लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से गमाहट कम है। वहीं पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर में रात का तापमान 8.2 इंदौर में 9.4 डिग्री रहा। खंडवा, खरगोन नर्मदापुरम, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी और सिवनी में तापमान 10 से ऊपर रहा। बाकी जिलों में 10 से नीचे ही रिकॉर्ड हुआ।