मकर संक्रन्ति पर पड़ेगी, फिर कड़ाके की ठण्ड

भोपाल, मध्यप्रदेश में नौगांव, पचमढ़ी से भी ठंडा रहा। नौगांव में पारा रोज नये रिकॉर्ड दर्ज करा रहा है बीती रात नौगांव में न्यूनतम पारा 2.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में ये 4 डिग्री रहा। दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़त जरूर हुई है, लेकिन ठिठुरन अब भी जारी है। भोपाल में भी आज तेज धूप जरूर है लेकिन हवाओं में जबर्दस्त ठंडक है। हालांकि माना जा राहत मिल सकती है लेकिन अगले सप्ताह से फिर ठंड का नया दौर आयेगा। फिलहाल तो प्रदेश के 4 शहरों को छोड़, बाकी 48 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से भी नीचे रहा। यूं तो मकर संक्रांति के बाद दिन बड़े होने की मान्यता है लेकिन इसी दौर में कड़ाके की ठंड का एक और दौर आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। यह स्ट्रॉन्ग है। इसके कारण दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में बारिश हो सकती है। इससे उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड पड़ने और पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। इसका असर ‘भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में 14 जनवरी को दिखने लगेगा। दिन में कोहरा रहने और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।

जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

कोहरे के कारण ट्रेनें 23 घंटे तक की देरी से आ रही हैं। आज नर्मदापुरम में श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई। शीतलहर के कारण प्याज की क्वालिटी पर असर पड़ रहा है खंडवा में व्यापारियों ने प्याज के रेट घटा दिए। वहीं सामान्य जनजीवन भी अस्तव्यस्त है।

Previous articleमकर संक्रांति 2023 का शुभ मुहूर्त
Next articleटीम इंडिया में सेंचुरी-डबल सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर ही बाहर