एक शाम बजरंगबली के नाम, 14 जनवरी शाम कोलार में भव्य संगीतमय सुंदरकांड

भोपाल, उपनगर कोलार में हर वर्ष की तरह मकर संक्रांति पर्व पर कोलार विभिन्न स्थानों पर भजन संध्या, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित अनेकों कार्यक्रम होने जा रहे। क्षेत्र में व्यापारियों की संस्था ऊं कृष्णा गणपति व्यापारी समिति द्वारा 14 जनवरी की शाम संगीतयमय सुंदर कांड का आयोजन मुख्य मार्ग पर गणपति इन्क्लेव के गेट पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे।

पार्षद ज्योति मिश्रा मित्र मंडल वार्ड 82 में करा रहा है कई आयोजन

कोलार क्षेत्र के वार्ड 82 में मकर संक्रांति भव्य तरीके से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। मकर संक्रांति शनिवार और रविवार दो दिन मनाई जाएगी। शनिवार को क्षेत्र के मंदिरों के साथ ही घरों में भी हनुमान चालीसा और सुंदर कांड के साथ विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर हल्दी कुमकुम का आयोजन ज्योति मिश्रा मित्रमण्डली द्वारा किया जाएगा।

एक शाम बजरंगबली के नाम आयोजन समिति से जुड़े पंकज गजभिए के मुताबिक ऊं कृष्णा गणपति व्यापारी समिति द्वारा तीज त्यौहारों के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। इस बार मकर संक्रांति पर संगीतमय सुंदर कांड के माध्यम से वीर बजरंगबली की प्रार्थना आराधना का आयोजन तय किया गया है।

Previous articleकोलार में पतंग उत्सव 15 जनवरी को रंग बिरंगी पतंगों से सजेगा आसमान
Next articleउज्जैन में ठंड का कहर