सतना नगर के गौरव दिवस की तैयारियों की मुख्यमंत्री चौहान ने समीक्षा

सतना नगर के गौरव दिवस की तैयारियों की मुख्यमंत्री चौहान ने समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सतना नगर के गौरव दिवस पर शहर में उत्साह की लहर पैदा हो। कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित ढंग से हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से लोगों में आत्मीयता की भावना उत्पन्न हो। मुख्यमंत्री चौहान निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सतना नगर के गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गौरव दिवस के कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों को जोड़ा जाए। लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए।
कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1981 को नगर निगम सतना की स्थापना हुई थी। इसी उपलक्ष्य में 25 जनवरी को सतना नगर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी होगा। सतना गौरव सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। शहर में बेहतर साज-सज्जा की गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुक्त रीवा सम्भाग अनिल सुचारी भी वर्चुअली शामिल हुए।

Previous article‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
Next articleमध्य प्रदेश सरकार चाइल्ड बजट की तरह युवा बजट लाएगी