आदित्य चौहान को नवाचार में योगदान के लिए मिला पुरस्कार

आदित्य चौहान को नवाचार में योगदान के लिए मिला पुरस्का

विज्ञान भवन (दिल्ली) में 23 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-23 समारोह हुआ। नवाचार क्षेत्र में योगदान करने वाले 11 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। इनमें भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर के आइपीएम प्रतिभागी आदित्य प्रताप सिंह चौहान भी शामिल थे। माइक्रोपा: ए नावेल अप्रोच फार द डाई-बेस्ड डिटेक्शन एंड एल्गी-ड्रिवन फिल्ट्रेशन आफ माइक्रोप्लास्टिक्स इन ड्रिंकिंग वाटर के लिए इनोवेशन कैटेगरी के तहत आदित्य को पुरस्कार मिला।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से बातचीत की। आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ पेशकश पर ध्यान केंद्रित करता है। आदित्य की इस उपलब्धि की यात्रा नौवीं में शुरू हुई थी, जब उसके प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई। इसे विकसित होने में कुछ वर्षों का समय लगा और इसे आइआइएम इंदौर के आइपीएम कार्यक्रम के दौरान पूरा किया। आदित्य के प्रोजेक्ट ने 80 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के साथ इंटरनेशनल जीनियस ओलंपियाड में रजत पदक भी जीता है।

Previous articleउज्जैन सोशल मीडिया कान्क्लेव में सीएम शिवराज सिंह चौहान हुए शामिल
Next articleपीएम मोदी गुर्जर समाज के लोक देवता जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल