पीएम मोदी गुर्जर समाज के लोक देवता जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

पीएम मोदी गुर्जर समाज के लोक देवता जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी में गुर्जर समाज के लोक देवता भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। पीएम यहां सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां उज्जैन की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा भी कर सकते हैं। कोरिडोर में भगवान देवनारायण के जीवन से जुड़ी कहानियों पर पेनोरमा बना हुआ है।

इसी साल है राजस्थान विधानसभा चुनाव

करीब 3 महीने में प्रधानमंत्री का यह दूसरा राजस्थान दौरा होगा। इससे पहले वह नवंबर में बांसवाड़ा में स्थित आदिवासियों के धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम में आए थे। अब मालासेरी डूंगरी में आएंगे। करीब दस माह बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

Previous articleआदित्य चौहान को नवाचार में योगदान के लिए मिला पुरस्कार
Next articleधनबाद के हाजरा क्लीनिक में आग से डॉक्टर दंपति समेत 5 की मौत