भारत ने कीवीज को 168 रनों से हराया

शुभमन गिल के नाबाद 126 और हार्दिक पांड्या के चार विकेट की मदद से भारत ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 168 रन से जीत दर्ज की। यह भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीत है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में टी20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।
यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच था। भारत ने पहले बल्लेंबाजी करते हुए भारत ने 234 रन बनाए। इसमें शुभमन गिल ने बेहद आक्रामक बल्लेमबाजी करते हुए केवल 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए। शुभमन गिल के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 234 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रन चाहिए। शुभमन गिल ने 126 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 44 रन की तूफानी पारी खेली।
टॉस जीतकर हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईशान किशन का विकेट जल्दी गिरने के बाद यह फैसला गलत लग रहा था, लेकिन राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने तेजी से रन बनाने जारी रखे। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रन की तूफानी पारी खेली।

Previous articleसीएम शिवराज ने विधानसभा चुनावों में सफलता के लिए लाड़ली बहना योजना लाए
Next articleफाइनल हुई सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग ड्रेस