आदिवासी समाज का अपमान करने पर कांग्रेस नेता ग़ोविन्द सिंह को रामेश्वर शर्मा की दो टूक कहा माफ़ी मांगे ग़ोविन्द सिंह

भोपाल, रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह का विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। गोविंद सिंह ने कहा कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, ढूंढ-ढूंढकर भाजपा नाम रख रही है। इसे भाजपा ने आदिवासी समाज का अपमान बताया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अंबेडकर जयंती के दिन भिंड में किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इसे भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए उनके इतिहास के तथ्यों पर सवाल उठाए हैं। वीडियो नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मंच से कह रहे है कि यह लोग दोबारा राजा-महाराजा का राज लाना चाहते है। भोपाल का रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति। जो नाम हमने सुने नहीं। उनको ढूंढ ढूंढ कर उनका नाम स्थापित कर रहे है। इसलिए कर रहे है कि राजा-रानी जिन्होंने दलितों, शोषितों पर लगातार अत्याचार किए, उनका महिमांडन का काम कर रहे।

 

 

सिंधिया ने लाइन में खड़ा करके गोली मारी

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सिंधिया परिवार पर भी बड़ा आरोप लगाया। गोविंद सिंह ने कहा कि जाटव समाज के लोग, जिन्होंने अंग्रेजों का खजाना इटावा में लूट लिया था। उनको सिंधिया ने एक लाइन में खड़ा करके अनुसूचित जाति के भाई थे, उनको गोली मारकर हत्या कर दी।

रामेश्वर शर्मा की दो टूक

शर्मा ने कहा धिक्कार है कांग्रेस पर, जनजातीय योद्धाओं का बलिदान अविस्मरणीय है, कांग्रेस उनका अपमान कर रही है, रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और दुर्भावना से ग्रसित, गोविंद सिंह माफी मांगें

विधायक शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा, क्या कांग्रेस की राजा दिग्विजय सिंह के लिए भी यही मानसिकता??विधायक ने कहा – भोपाल की पहचान रानी कमलापति के कारण है।

Previous articleदिल्ली की लगातार पांचवीं हार
Next articleअतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में मीडिया के कैमरों के सामने गोली मारकर हत्या