अडानी ग्रुप ने FPOको रद्द करने का फैसला किया

अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ के एफपीओ को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। कंपनी ने मौजूदा हालात और बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए रकम लौटाने का फैसला किया है। अडानी ग्रुप ने सर्कुलर में कहा कि अपने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एफपीओ को वापस ले रहा है।
निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया फैसला
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 फरवरी को हुई बैठक में एफपीओ पर बड़ा फैसला लिया है। 20 हजार करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ के साथ आंशिक रुप से पेड-अप आधार पर 1 रुपए प्रत्येक के अंकित मूल के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे।

Previous articleइलेक्ट्रिक बाइक भोपाल की सड़कों पर आज से दौड़ेंगी
Next articleइमरान खान के करीबी पूर्व मंत्री शेख रशीद गिरफ्तार