महाकाल मंदिर मे महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शिवरात्रि महापर्व की तैयारी जारी है। इन दिनों गर्भगृह की रजत मंडित दीवार की सफाई की जा रही है। एक दो दिन में कोटितीर्थ कुंड को संवारने का काम शुरू होगा। कार्तिकेय मंडपम में नया द्वार बनाने का काम भी प्रगति पर है।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया दिल्ली के सुशील शर्मा की टीम गर्भगृह की रजत मंडित दीवार की सफाई कर रही है। मंदिर में शनिवार, रविवार व सोमवार को गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। इसलिए इन तीन दिन भीतर की सफाई का काम पूरा किया जाएगा। दीवार की चांदी के साथ, ज्योतिर्लिंग महाकाल की चांदी से निर्मित जलाधारी, बाहर नंदीजी की चांदी निर्मित मूर्ति आदि को भी चमकाया जाएगा।