आज से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं

आज से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई की ओर से छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में देशभर के 38,83,710 छात्र शामिल होने जा रहे हैं। ये परीक्षा देशभर के 7250 केंद्रों और विदेशों में 26 केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।

10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से पांच अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं की पहली परीक्षा पेंटिग और 12वीं की उद्यमिता की होगी। 10वीं के कुल 76 विषयों और 12वीं के कुल 115 विषयों की परीक्षाएं होंगी। बोर्ड ने कहा है कि छात्रों को परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है। इससे परीक्षा के दौरान किसी तरह के तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Previous articleमुंबई इंडियंस ने शहडोल की पूजा को एक करोड़ 90 लाख में खरीदा
Next articleमुख्यमंत्री चौहान ने की कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा