मुंबई इंडियंस ने शहडोल की पूजा को एक करोड़ 90 लाख में खरीदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार को मुंबई इंडियंस ने बोली लगाकर 1.9 करोड़ में खरीद लिया है। यह दिन उनके जीवन के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। पहली बार वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलने जा रही हैं।
सबसे ज्यादा खुशी पूजा के पिता बंधनराम वस्त्रकार को है । उनका कहना है कि पूजा पांचवीं में पढ़ती थी तब से ही बल्ला उठाकर मैदान में खेलने जाती थी और आज वह दिन है कि उसे पूरा विश्व क्रिकेट की दुनिया का कोहिनूर हीरा मान रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ा गर्व हो रहा है क्योंकि उनकी बेटी मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगी और एक सामान्य से परिवार से इतने बड़े मुकाम पर पहुंची है जिससे वास्तव में खुशी का अवसर है।
उन्होंने यह भी बताया कि दो बार घुटने की चोट से ग्रसित होने के बाद भी उसने अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा। उसका लक्ष्य था क्रिकेट.. क्रिकेट.. क्रिकेट…। कोरोना काल में जब घर में थी तब भी वह लगातार अपनी छत पर प्रैक्टिस में लगी रहती थी और फिजिकल अभ्यास करती रहती थी।