शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को मिली मोहलत

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को मिली मोहलत

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। उन्हें रविवार,19 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यालय में बुलाया गया था। CBI के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले सिसोदिया ने कहा कि बजट बनाने में बिजी होने की वजह से वो एक सप्ताह के बाद ही पूछताछ के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। मिजी जानकारी के मुताबित सीबीआई ने उनकी मांग मान ली है। जल्द ही उन्हें नई डेट के साथ दूसरा समन भेजा जाएगा। उधर, इस मामले में सिसोदिया ने एक और बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि अगर वो पूछताछ के लिए पहुंचते तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता था।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रविवार को अपील की कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को आबकारी नीति मामले में उनसे पूछताछ फरवरी के आखिरी हफ्ते तक टाल देनी चाहिए, क्योंकि वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के करीब तीन महीने बाद सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। केंद्रीय एजेंसी जल्द ही पूछताछ के लिए नई तारीख जारी करेगी।

Previous articleएडल्ट वेबसाइट देखने के लिए जरूरी होगा पॉर्न पासपोर्ट
Next articleछत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोलवलकर के योगदान को मुख्यमंत्री चौहान ने किया स्मरण