आलिया भट्ट की लिविंग रूम से तस्वीरें लेने पर मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लोगों के लिए गुस्सा जाहिर किया था जो बिना इजाजत के तस्वीरें क्लिक करते हैं। वहीं अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट से संपर्क किया है और उन्हें शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से संपर्क किया और कहा की उन्हें अगर फोटोग्राफर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करनी है तो करा दें, पुलिस मामले की जांच करेगी। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि आलिया ने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उनके बिल्डिंग के सामने वाली बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर दो लोग उनका फोटो निकाल रहे थे। उस समय आलिया अपने बेडरूम में थी। जिसके बाद हमने आलिया भट्ट को संपर्क किया और उन्हें कहा की वे लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ने बताया कि आलिया ने पुलिस को कहा कि उनकी पीआर टीम उन संस्था के संपर्क में हैं, जो लोग फोटो निकालने के लिए दूसरी बिल्डिंग के छत पर खड़े थे।