ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में 453 पदों पर मध्‍य प्रदेश सरकार भर्ती करेगी

ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में 453 पदों पर मध्‍य प्रदेश सरकार भर्ती करेगी

.मध्‍य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। अब मध्‍य प्रदेश में ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में 453 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 फरवरी को विज्ञापन जारी किया जाएगा।

मध्‍य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि युवाओं को रोजगार देने और बिजली कंपनियों के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए यह भर्ती की जा रही है। इसमें सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री के पद शामिल हैं।

 

मध्‍य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अनुसार रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन 24 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक किए जा सकेंगे। भर्ती की प्रक्रिया मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा की जा रही है।

Previous articleशिवराज सरकार साहित्य और कला के क्षेत्र में काम करने वालों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह देगी
Next articleपंजाब में अमृतपाल समर्थकों ने तोड़ा पुलिस का सुरक्षा घेरा