मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में आज फिर पूछताछ

मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में आज फिर पूछताछ

राजधानी दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान भारी हंगामा होने की आशंका है। आम आदमी पार्टी को डर है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है।

मनीष सिसोदिया दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं। उन्हें पिछले रविवार को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट का हवाला देते हुए पूछताछ टालने की मांग की। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।

मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया, वे (भाजपा) बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाएंगे। इससे पहले सिसोदिया से पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी।

Previous articleमहाकाल की भस्म आरती में केएल राहुल पत्नी अथिया के साथ हुए शामिल
Next articleबरगद, आम और चंपा के पौधे मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए