भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं नगरोटा बगवां की सोनाली

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं नगरोटा बगवां की सोनाली

क्षेत्र के गांव ठारु गांव की सोनाली शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। विद्यालय स्तर पर वह पढ़ाई के साथ-साथ टेबल टेनिस की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं। सोनाली शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां से की है। 2018 में भारतीय सेना में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में प्रवेश पाया और पूरे देश में नौवें स्थान पर रहीं।

सोनाली शर्मा ने अपना चार साल का प्रशिक्षण भारतीय सेना के अंतर्गत आईएनएचएस कॉलेज मुंबई से पूरा किया। इस दौरान वह कॉलेज की स्पोर्ट्स चेयरपर्सन भी रहीं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी जारी रखा।

Previous articleपिच के कारण 26 साल बाद इंदौर पर फिर लगा दाग
Next articleअयोध्या में राम मंदिर जनवरी 2024 तक तैयार