अयोध्या में राम मंदिर जनवरी 2024 तक तैयार
धर्म धम्म सम्मेलन में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। 2024 के जनवरी के तीसरे सप्ताह में रामलला की स्थापना के साथ भव्य राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही लोगों के दर्शन के लिए राम मंदिर में व्यवस्था शुरू हो जाएगी। छोटे-छोटे कार्य चलते रहेंगे। नईदुनिया से खात बातचीत में उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण में 1400 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। देशभर के एक-एक घर से सहयोग राशि मिली है। 18 मार्च को अयोध्या में ट्रस्ट की बैठक की जाएगी। मंदिर निर्माण को लेकर पूरी प्रक्रिया तय कर ली गई है। ट्रस्ट की ओर से राम प्रतिष्ठा डाटकाम नाम से वेबसाइट 21 मार्च को लांच की जा रही है। इसके माध्यम से देशभर में सौ करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ होगा
ट्रस्ट व मूर्तिकारों की बैठक 18 मार्च को होगी – गोविंददेव गिरी ने कहा कि रामलला की मूर्ति का निर्माण अयोध्या में ही कराया जाएगा। इसके लिए 18 मार्च को ट्रस्ट के साथ देश भर से आए मूर्तिकारों की बैठक बुलाई गई है। मूर्तिकारों से अलग-अलग मूर्ति बनाकर लाने के लिए कहा गया है। उनकी कला को देखा व परखा जाएगा। जिसकी मूर्ति पसंद आएगी, उनसे रामलला की मूर्ति बनवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से धर्मशालाओं का निर्माण भी कराया जा रहा है।