दलालों से रहे सावधान, लाड़ली बहना योजना: आवेदन 25 मार्च 2023 से भरे जायेंगे

MP Ladli Bahana Yojana

“लाड़ली बहना योजना” का लाभ लेने के लिए मूलनिवासी और आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।

#LadliBahnaYojna

भोपाल, लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। आवेदन पत्र कैम्प के माध्यम से 25 मार्च 2023 से भरे जायेंगे | आवेदन कैम्प स्थल पर निशुल्क उपलब्ध होंगे

 

• आवेदक महिला को स्वयं कैम्प स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा, जिससे लाइव फोटो ली जा सके।

महिला को निम्नानुसार जानकारी के साथ केम्प में उपस्थित होना होगा |

• परिवार की समग्र आई डी

• स्वयं की समग्र आई डी

• स्वयं का आधार कार्ड (बैंक खाते से लिंक)

• समग्र में e-KYC होना अनिवार्य है।

• समग्र एवं आधार में हितग्राही की जानकारी समान होना चाहिए |

• यह अपडेट कार्य (आधार / समग्र / e-kyc ) 25 मार्च 2023 के पूर्व करा

• इस योजना के लिए आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

• लाडली बहना योजना के लिए किसी निजी एजेंसी / दलाल को फ़ार्म भरने हेतु कोई राशि नहीं दे । यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से निशुल्क है ।

Previous articleकोलार में 30 मार्च को श्रीराम नवमी पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन
Next articleजनता को भाजपा एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह