विपक्षीय राजनीती में बड़ा अवसर, गांधी परिवार का वर्चस्व हुआ कमजोर

rahul gandhi

दिल्ली, 2024 का चुनाव सिर्फ एक साल दूर है. सभी राजनीतिक पार्टियां जमीन पर सियासी गठजोड़ करने में लगी हैं. ऐसे में कांग्रेस एक बड़े सियासी झटके से जूझ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. कांग्रेस राहुल गांधी के दम पर आगामी लोकसभा चुनाव में अपना सियासी वनवास खत्म करने की कवायद में जुटी थी. उन्हीं के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी. विपक्ष के दूसरे दलों को भी साथ लाने का प्रयास हो रहा था और राहुल को ही आगे कर विपक्षी एकता की पटकथा लिखी जा रही थी. लेकिन एक फैसले ने जमीन पर सबकुछ बदल दिया है. राहुल गांधी की सदस्यता जाना एक तरफ कांग्रेस के लिए माना जा रहा है तो वहीं विपक्ष के कई दूसरे नेताओं के लिए एक बड़ा अवसर भी बताया जाने लगा है. राहुल की सांसदी जाना नीतीश, ममता, केजरीवाल और KCR के लिए अवसर साबित हो सकती है.

Previous articleशहीद दिवस एक्टिव फ्रेंड्स भोपाल द्वारा मनाया गया
Next articleपैदल परिक्रमा पर निकली माता को माँ नर्मदा मान रहे दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़