पैदल परिक्रमा पर निकली माता को माँ नर्मदा मान रहे दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

भोपाल, राजधानी से 200 किमी दूर नरसिंहपुर जिले में मां नर्मदा के तट बरमान घाट जिसका उल्लेख पुराणों में भी है। वहां से हमारे साथी अंकित नेमा ने जानकारी दी है की अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय घटना – माँ नर्मदा तट बरमान पर देखने मे आई है। अकेले ही पैदल परिक्रमा पर निकली एक माता जी को जनता माँ नर्मदा के रूप दर्शन कर रही है, माँ नर्मदा के तट बरमान के गोपाल घाट पर लोग कहते है माता जी जब माँ नर्मदा में स्नान करती है तो उनका शरीर सूखा ही रहता है केवल बाल गीले रहते हैं कोई किसी बीमारी से ग्रसित दीन दुखी उनके दर्शन करने आता है तो उनके आशीर्वाद से स्वस्थ हो जाता है अंकित ने बताया मैंया से साक्षात चर्चा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता दर्शन के लिए उमड़े जनसैलाब से सुआतला थाना प्रभारी टीआई ज्योति दिखेत की सुरक्षा में माता जी की पैदल परिक्रमा मार्ग केरपानी घाट से सुरक्षित निकाला गया। नर्मदापुरम की ओर माता पैदल परिक्रमा पर निकली हैं।

Previous articleविपक्षीय राजनीती में बड़ा अवसर, गांधी परिवार का वर्चस्व हुआ कमजोर
Next articleचैत्र नवरात्रि 2023: चौथे दिन होती है माँ कूष्मांडा की पूजा