बीच हवा में आमने-सामने आ गए थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान

बीच हवा में आमने-सामने आ गए थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान

नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया (Air India) और नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी वॉर्निंग सिस्टम ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी.

शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एयरबस ए-320 विमान और नयी दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी. निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था

Previous articleसर्व विश्‍वकर्मा समाज समिति का रंगारंग होली मिलन एवं सम्‍मान समारोह सम्‍पन्‍न, विश्‍वकर्मा समाज की महिला सशक्तिकरण की पहल
Next articleFD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका