लालच देकर मतांतरण करवा रहे पांच आरोपी गिरफ्तार
झाबुआ दौरे पर गत दिनों आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंच से कहा था कि जिले में अब मतांतरण का कुचक्र चलने नहीं दिया जाएगा, बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ताजा मामला जिला मुख्यालय झाबुआ से करीब 12 किमी दूर ग्राम झेर में सामने आया है। ग्रामीणों की जागरूकता के कारण ऐसा कुप्रयास करने वाले पांच आरोपित पुलिस गिरफ्त में आए हैं।
जिले के कल्याणपुरा थाना और अंतरवेलिया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम झेर में आवेदक रमेश भाबौर को शनिवार शाम एक घर में जबरन बुलवाकर मतांतरित करवाने का कुछ लोगों ने प्रयास किया। जब उसने मना किया तो उसे धमकी दी गई। फिर भी वह भयभीत नहीं हुआ। उसने सभी ग्रामीणों को एकत्र कर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।