sachin-payalot

 

दिल्ली, कांग्रेस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ रविवार को किये उपवास को पार्टी विरोधी मानते हुए उनके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करने के संकेत दे दिए हैं।कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार देर रात यहाँ जारी एक बयान में पायलट के कल दिन भर के उपवास को पार्टी हित के विरुद्ध बताते हुए कांग्रेस विरोधी गतिविधि करार दिया है।उन्होंने कहा कि पायलट को यदि सरकार से शिकायत थी तो उसे अपनी सरकार के साथ उठाने में किसी को कोई समस्या नहीं होती। ऐसे मुद्दों को मीडिया में ले जाने की बजाय पार्टी मंचों पर उठाकर उन पर चर्चा की जा सकती है।रंधावा ने कहा “मैं पिछले 5 महीने से राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी हूं और पायलट ने मेरे साथ इस मुद्दे पर कभी चर्चा नहीं की। मैं उनके संपर्क में हूं। वह पार्टी के लिए अहम है और मैं उनसे अब भी शांतिपूर्ण तरीके से संवाद करने की अपील करता हूं।”

Previous articleमुख्यमंत्री चौहान ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर किया नमन
Next articleRPF में नौ हजार उपनिरीक्षकों एवं हवलदारों की भर्ती वाली खबरें फेक है