एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार, पुलिस को नोटिस जारी किया

nhrc

दिल्ली, 02 मई (वार्ता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन कैदी की अन्य कैदियों द्वारा कथित तौर पर हत्या किये जाने पर दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया। तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के कथित हमले में एक विचाराधीन कैदी के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर मांग की है कि 4 सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट दें।

Previous articleआय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने 19 ठिकानों पर मारे छापे
Next articleसंरा ने यूनिसेफ के दो उप कार्यकारी निदेशक किए नियुक्त