आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने 19 ठिकानों पर मारे छापे

cbi

दिल्ली, 02 मई (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को पानी एवं बिजली कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (डब्ल्यूएपीसीओएस), के पूर्व मुख्य प्रबंध निदेशक द्वारा आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में करीब 19 स्थानों पर तलाशी ली और करीब 20 करोड़ रुपये बरामद किये। डब्ल्यूएपीसीओएस जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है। सीबीआई ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में डब्ल्यूएपीसीओएस (जल शक्ति मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक उपक्रम) के पूर्व सीएमडी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की तीन अधिवक्ताओं को बॉम्बे हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश
Next articleएनएचआरसी ने दिल्ली सरकार, पुलिस को नोटिस जारी किया