संजय गांधी थर्मल पावर पैनल में आग लगने से इकाई मे काम ठप
संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की दो सौ दस मेगावाट की चार नंबर इकाई के डिजिटल आटो वोल्टेज रेग्युलेटर कंट्रोल पैनल में आग लग गई। इस घटना के बाद चार नंबर इकाई से उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया। बताया जा रहा है कि इस इकाई को चालू करने में अब काफी समय लग सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह के चीफ इंजीनियर ने बताया कि यूनिट को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है और अगर आवश्यकता हुई तो डिजिटल आटो वोल्टेज रेग्युलेटर कंट्रोल पैनल की मरम्मत के लिए इसे इंस्टाल करने वाली कम्पनी के इंजीनियरों को भी बुलाया जाएगा।
लग सकता है समय
इस इकाई के बंद होने से जहां प्रतिदिन होने वाला उत्पानद प्रभावित होगा वहीं इसकी मरम्मत में अभी काफी समय भी लग सकता है। डिजिटल आटो वोल्टेज रेग्युलेटर कंट्रोल पैनल इंस्टाल करने वाली कंपनी के इंजीनियर फरीदाबाद से आएंगे और वही इसका निरीक्षण करने के बाद इसमें होने वाले नुकसान और मरम्मत में लगने वाले जरूरी उपकरण के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद ही इस यूनिट की मरम्मत हो सकेगी।