प्रतिबंध लगाने वाले देशों से कुछ नहीं खरीदेगा बंगलादेश: शेख हसीना

hasina

ढाका, 14 मई/ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्पष्ट कहा है कि बंगलादेश अपने खिलाफ प्रतिबंध लगाने वाले देशों से कुछ भी नहीं खरीदेगा। प्रधानमंत्री ने शनिवार को ढाका में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बांग्लादेश (आईईबी) के 60वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की। श्रीमती हसीना ने कड़े शब्दों में कहा,“अब प्रतिबंध और प्रतिबंध लगाने की जैसे प्रवत्ति ही हो गयी है और यह प्रतिबंध भी उन संस्थाओं पर लगाये जाते हैं जिनकी मदद से दुनिया के अन्य हिस्सों में शांति स्थापित करने का काम कराया जाता है।” उन्होंने कहा कि इससे पहले अमेरिका ने कथित रूप से मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात कहते हुए बंगलादेश के विशेष सुरक्ष बल की ईकाई रेपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) पर भी प्रतिबंध लगाये थे, जो बहुत ही निंदनीय कार्य है” उन्होंने कहा कि जिस सुरक्षा बल पर यह प्रतिबंध लगाये गये यह वही सुरक्षा बल है जिसने दक्षिणी एशियाई देशों में उग्रवाद और आतंकवाद पर काबू पाने में अभूतपूर्व योगदान दिया था। दिसंबर 2021 में, अमेरिकी राजकोष विभाग और डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने आरएबी और इसके सात पदाधिकारियों और पूर्व शीर्ष अधिकारियों पर मानवाधिकार संबंधी प्रतिबंध लगाए।

Previous articleगूगल ने डूडल के जरिए मातृशक्ति को किया सलाम
Next articleसुदीरमन कप : भारत को चीनी ताइपे से मिली करारी शिकस्त