अमेरिका में ऋण सीमा सौदे की उम्मीद में वैश्विक बाजार में आई तेजी, गिरावट से उबरा शेयर बाजार

मुंबई, अमेरिका में ऋण सीमा सौदे की उम्मीद में वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, यूटिलिटीज, ऑटो और बैंकिंग समेत 11 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार पिछले तीन दिन की गिरावट से उबरकर तेजी के साथ बंद हुआ।बीएसई का तीस शेयराें वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 297.94 अंक की छलांग लगाकर 61729.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.45 अंक की तेजी लेकर 18203.40 अंक पर पहुंच गया। वहीं, इस दौरान बीएसई का मिडकैप भी 0.01 प्रतिशत फिसलकर 26,152.27 अंक और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत गिरकर 29,748.14 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3595 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1818 में बिकवाली जबकि 1629 में लिवाली हुई वहीं 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियां तेजी जबकि शेष 20 गिरावट पर रही।बीएसई के 11 समूह तेजी पर रहे। इस दौरान आईटी 1.40, टेक कमोडिटीज 0.31, सीडी 0.22, एफएमसीजी 0.06, वित्तीय सेवाएं 0.25, यूटिलिटीज 0.52, ऑटो, बैंकिंग 0.56, पावर 0.27, रियल्टी 0.79 और टेक समूह के शेयरों में 1.24 प्रतिशत की बढ़त रही।वैश्विक स्तर पर अधिकांश बाजार तेजी पर रहे। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.44, जर्मनी का डैक्स 0.62, जापान का निक्केई 0.77 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89 प्रतिशत की बढ़त पर रहा। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 1.40 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत लुढ़क गया।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंक की तेजी लेकर 61,556.25 अंक पर खुला लेकिन भारी बिकवाली के दबाव में दोपहर से पहले 61,251.70 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत यह कारोबार के अंतिम चरण में 61,784.61 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 61,431.74 अंक के मुकाबले 0.48 प्रतिशत चढ़कर 61,729.68 अंक पर रहा।इसी तरह निफ्टी 56 अंक की बढ़त लेकर 18,186.15 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,060.40 अंक के निचले जबकि 18,218.10 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,129.95 अंक की तुलना में 0.41 प्रतिशत उछलकर 18,203.40 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स 3.22, टेक महिंद्रा 2.30, इंफोसिस 1.84, एचसीएल टेक 1.31, एक्सिस बैंक 1.08, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.04, आईसीआईसीआई बैंक 0.90, विप्रो 0.88, भारती एयरटेल 0.71, टीसीएस 0.68, मारुति 0.65, रिलायंस 0.37, एसबीआई 0.16, एचडीएफसी बैंक 0.12, एलटी 0.08 और आईटीसी 0.06 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, एनटीपीसी 1.06, एशियन पेंट 0.77, टाइटन 0.66, पावरग्रिड 0.64, टाटा स्टील 0.52, सन फार्मा 0.36, एचडीएफसी 0.13 और बजाज फाइनेंस ने 0.04 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

Previous articleनोटबंदी 2.0, दो हजार का नोट वापस लेगा RBI, 30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकेंगे
Next articleसुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर बनी फिल्म ‘स्पाई’ का हिंदी टीजर रिलीज