सिडनी, आस्ट्रेलिया की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां घोषणा की कि ब्रिस्बेन शहर में भारत नया कॉन्सुलेट (वाणिज्य दूतावास) खोलेगा। श्री मोदी ने कहा कि इससे ब्रिस्बेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग पूरी होगी।श्री मोदी ने यहां सिडनी ओलंपिक पार्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए ब्रिस्बेन में रहने वाले हमारे भारतीय समुदाय के लिए यह विशेष घोषणा की।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं घोषणा करता हूं कि ब्रिस्बेन में जो बहुत लंबे समय से आपकी मांग थी, उसे अब जल्द ही पूरा किया जाएगा…ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट खोला जाएगा।” सभा में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन तथा केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकार के मंत्री तथा जनप्रतिनिध उपस्थित थे।सिडनी ओलंपिक पार्क का कुडोस एरेना 20 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय से खचाखच भरा हुआ है