दोस्‍ती कर 27 वर्षीय महिला से दुष्कर्म, संबंध बनाकर फोटो खींचे, एफआइआर दर्ज

crime women

 

भोपाल। शहर के हनुमानगंज इलाके में 27 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।आरोपित ने महिला के पति की मृत्यु के बाद दोस्ती की और बाद में उसके साथ संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसके फोटो भी खींचकर उसके बल पर संबंध बनाने की कोशिश की तो महिला ने थाने में एफआइआर करा दी।

हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय महिला गौतम नगर थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले में अपने दो बच्चों के साथ रहती है। चार साल पहले महिला के पति की मृत्यु हो गई थी, बाद में मह‍िला निजी काम करने लगी।

इस दौरान जाकिर नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गई। इस दौरान आरोपित ने महिला से संबंध बना लिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने महिला के साथ संबंध बनाते समय उसके फोटो भी खींच लिए थे।

उसके फोटो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित करने की धमकी देकर वह दोबारा संबंध बनाना चाह रहा था। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस में कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

 

Previous articleधरती को आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक बनाने पौध-रोपण अवश्यक करें : मुख्यमंत्री चौहान
Next articleकक्षा 5वीं और 8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित, 89 हजार अतिरिक्‍त विद्यार्थी उत्‍तीर्ण