मारुति की 5 डोर वाली जिम्नी हुई लॉन्च, कीमत 12.74 लाख से शुरू

maruti

दिल्ली, 07 जून/ यात्री वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने आज भारतीय सड़कों पर अपनी
बहुप्रतीक्षित 5 डोर वाली ऑफ रोडर जिम्नी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शिरुआती एक्स शो रूम कीमत 12.74
लाख रुपए है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि जिम्नी पूरे देश में नेक्सा शो रूम में डिलीवरी के लिए उपलब्ध है। यह वाहन जेटा और अल्फा संस्करण में उपलब्ध है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में पेश की गई है। उसने कहा कि वैश्विक स्तर पर 1970 ने उतरी जिम्नी आलग्रिप प्रो 4 व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 15 लीटर के सीरीज इंजन है। इसके 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन है। 5 स्पीड एमटी 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर और 4 स्पीड एटी 16.39 किलोमीटर का माइलेज देता है। जिम्नी में 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस का इन्फोटमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसमें सुरक्षा 5पर भी पूरा जोर दिया गया है। इसमें 6 एयरबैग के साथ ही एबीएस, ई बी एस, ईबीडी, सहित अनेक फीचर दिय गए हैं।

Previous articleनर्मदा नदी में नाव के माध्यम से तस्करी का सरगना गिरफ्तार
Next articleMP Vidhan sabha Election 2023:- सूबे में हवा हवाई चुनावी लहर