इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति बनाने प्रशिक्षण

भोपाल, Kolar Road Bhopal में उत्सवों की तैयारी जोरों पर है, उत्सवों की शुरुआत श्री गणेश उत्सव से होने जा रही है।

Jyoti verma

रविवार को गोल्डन वैली हाइट्स में समाज सेविका ज्योति वर्मा अध्यक्ष नित्यानंद द वेलफेयर सोसाइटी, उज्ज्वला राव, नेहा भगत, स्वाति शर्मा द्वारा मिट्टी की मूर्ति बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ज्योति वर्मा द्वारा बच्चों को मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

Eco friendly ganesh

समाजसेवी उज्ज्वला शर्मा ने बताया हम प्रतिवर्ष मिट्टी की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण देते है। हमारा उद्देश्य मूर्ति निर्माण में आम तौर पर उपयोग होने वाले पीओपी, केमिकल कॉलर्स से पर्यावरण को होने वाले हानिकारक प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

Previous articleशहनाज गिल की फिल्म का ऐलान
Next articleवार्ड 80 में टेढ़ा बिजली का खंबा बन सकता है दुर्घटना का कारण