भोपाल(Kolar Road Bhopal), राजधानी के सबसे बड़े उपनगर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार में सर्वधर्म पुल के समानांतर नया 13 मीटर चौड़ा पुल बनाया जा रहा है. हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज दोपहर सोशल मीडिया में नए पुल के लेआउट ड्राइंग की तस्वीर शेयर की है. तस्वीरों में दिख रहा है नया पुल बनने के बाद बेहद ही खुबसूरत लगेगा.
पुल बनने से जाम से मिलेगी राहत
कोलार क्षेत्र में राजधानी को जोड़ने के लिए ३ पुल है जेके हॉस्पिटल, दानिश ब्रिज और सर्वधर्म पुल साथ ही एक कलियासोत के समान्तर मार्ग भी है जो भदभदा से कोलार क्षेत्र को जोड़ता है. सर्वधर्म पुल कोलार के मुख्य रोड पर होने के कारण अत्यंत व्यस्त रहता है. सुबह-शाम ऑफिस आने जाने वाले अधिकतम लोग और सुबह-दोपहर स्कूलों के वाहन इस पुल का उपयोग करते है. वर्तमान में ट्राफिक दबाव अधिक होने से इन समयों पर जनता को पुल पर जाम से जूझना पड़ता है. 6 लेन पुल बनने से मिलेगी बड़ी राहत.
सवाल
जनता ने उठाया सवाल जब राजधानी को कोलार डेम का जल पहुँचाने के लिए पेयजल लाइन को स्थान्तरित कर शिफ्ट किया जा चूका है तो पुरानी लाइन को ले आउट ड्राइंग में क्यों दिखाया जा रहा है? क्या 6 लेन मार्ग पुरानी पाइप नहीं हटाई जाएगी?