भोपाल| प्रदेश के नगरीय निकायों में लगभग ढाई हजार से ज्यादा पद खाली पड़े है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इन खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगर पालिका संविदा सेवा नियम-2021 के अनुसार समय-सीमा में संविदा नियुक्ति के पद भरने के लिए – निर्देश दिए है। निकायों में जूनियर इंजीनियर, अकाउंट एक्सपर्ट, फायर ब्रिगेड मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता सहायक के सैकड़ों पद खाली है। छह महीने से ज्यादा समय से खाली पदों पर या किसी सार्वजनिक उपक्रम से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी को भी रखा जा सकेगा। नगरीय निकायों को 28 सितम्बर तक खाली पदों की सूची बनाना होगी। ये पद 30 नवंबर तक भर दिए जाएंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार भर्तियां कर रही है।