भोपाल, प्रदेश का पहला 10 लेन सड़क भोपाल की सीमा से गुजरने वाला दूसरा बायपास रोड होगा जिससे नर्मदापुरम, जबलपुर, इलाहाबाद से आने वाला इंदौर, नरसिंहगढ़ की तरफ जाने वाला हैवी ट्रफिक भोपाल के सघन आबादी क्षेत्र में प्रवेश करें बिना 25 किमी की बचत के साथ आसानी से गुजर जायेगा। यहाँ मार्ग मंडीदीप से शुरू होकर फंदा पर भोपाल-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा।
जानकारी अनुसार उच्च स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी ने 2981 करोड़ की लागत वाले 40.90 किमी लंबे मार्ग को मंजूरी दी है वही स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की भी सहमति मिल गई है।
कोलार उपनगर का स्वर्णिम भविष्य
उपनगर कोलार ढ़ाई लाख की आबादी के साथ भोपाल का सबसे तेज विकसित होने वाला उपनगर है। स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा पिछले 9 सालों में क्षेत्र के विकास में अनेकों विकास कार्य कराये गये जिसमें कोलार सिक्स लेन रोड का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है वही संभावना है आने वाला नया भोपाल बायपास जिसे 10 लेन बनाया जाएगा उसका एक बड़ा जंक्शन गोल जोड़ पर आएगा।
बढेगा रोजगार, परिवहन होगा सुलभ
रहवासी पंकज गजभिए का कहना है कोलार उपनगर सीधे बायपास से जुड़ने के कारण औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप और इंदौर के परिवहन आसान हो जायेगा, कम समय में दूरी तय होगी। औद्योगिक कॉरिडोर से जुड़ने से युवाओं के लिए नये रोजगार के अवसर आएंगे।
बढ़ेगी प्रॉपर्टी की कीमत
प्रोपर्टी कांसर्टेन्ट शैलेश तिवारी कहते है औधोगिक क्षेत्र और पर्यटन क्षेत्रों से सीधे जुड़ने से प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।